Monday, October 6, 2008

दुल्हन बनी एंकर

जी टीवी की लोकप्रिय सीरियल बनू मै तेरी दुल्हन की खूबसूरत औऱ आर्दश बहु यानी दिब्यका त्रिपाठी को अभी तक आपने डोली सोप में एक्टींग का लोहा मनवाते तो देखा ही है लेकिन जल्द ही यही दुल्हन आप को एक नये अवातार में नजर आयेगी....जी हाँ अब आपकी प्यारी दुल्हन एक रियल्टी शो को होस्ट करने वाली है जिसका नाम है फोर टू का वन ....9 एक्स पर प्रसारित होने वाला ये डांस रियल्टी शो ,,,,9 एक्स का ही रियल्टी शो ये है जलवा का दूसरा सीजन है ...और इस शो में दिब्यंका के साथ होस्ट करने वाले है अभिनेता अली असगर ....इस रियल्टी शो की सबसे खास बात ये है कि इस शो में ना सिर्फ डांस बल्कि सिंगिग , एक्टींग , औऱ कामेडी के तड़के भी द्खने को मिलेंगे ....औऱ सिंगिग एक्टींग , डांसिंग औऱ कामेडी से भरपूर शो को जज करने के लिए जज की कुर्सी पर विराजमान होगी अभिनेत्री महिमा चौधरी औऱ बडे और छोटे पर्दे पर अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके अभिनेता सतीष कौशिश....शो का फारमेट कुछ ऐसा होगा ....जिसमें कुल चार कैप्टन होंगे जो लीड करेगे ... जिसमें बालीवुड की आईटम गर्ल राखी सांवत ,टीवी स्टार श्वेता तिवारी , बालीवुड के मशहूर विलन शक्ति कपूर ,और पंजाबी पाँप सिंगर मिक्का सिंह है...और इन चारो में से जो सबसे बढिया परर्फाम करता रहेगा उसे मिलता रहेगा अपनी अपनी टीम बनाने का मौका....औऱ इन चारो कैप्टन की टीम में शामिल होने के लिए शो में भाग ले रहे है अमित टंडन,संदीप आचार्या ,खयाली,पूर्वी जोशी,टिव्कंल वाजपेयी जैसे और कई बडे टीवी सितारे.....अपने पहले ही सीरियल बनू मै तेरी दुल्हन के जरिये दिब्यंका पहले ही आर्दश बहु बन घर घर मे छायी हुई है और इससे पहले दिब्यंका रियल्टी शो में प्रतियोगी के तौर पर हिस्सा भी ले चुकी है लेकिन अब देखने वाली बात ये होगी कि पहली बार किसी रियल्टी शो को होस्ट करने जा रही प्यारी दुल्हन दिब्यंका को लोग एज ए एंकर कितना पंसद करते है ये तो आर्दश दुल्हन का नया अवतार देखने के बाद ही पता चलेगा.....

3 comments:

Shastri JC Philip said...

एक अनुरोध -- कृपया वर्ड-वेरिफिकेशन का झंझट हटा दें. इससे आप जितना सोचते हैं उतना फायदा नहीं होता है, बल्कि समर्पित पाठकों/टिप्पणीकारों को अनावश्यक परेशानी होती है. हिन्दी के वरिष्ठ चिट्ठाकारों में कोई भी वर्ड वेरिफिकेशन का प्रयोग नहीं करता है, जो इस बात का सूचक है कि यह एक जरूरी बात नहीं है.

वर्ड वेरिफिकेशन हटाने के लिये निम्न कार्य करें: ब्लागस्पाट के अंदर जाकर --

Dahboard --> Setting --> Comments -->Show word verification for comments?

Select "No" and save!!

बस हो गया काम !!

लोकेश Lokesh said...

ब्लाग जगत में आपका स्वागत है

प्रदीप मानोरिया said...

समाचार के लिए धन्यबाद चिठ्ठा जगत में आपका स्वागत है मेरे ब्लॉग पर भी समय निकाल कर दस्तक दें