गाना एक और दावेदार तीन। जी हां। हम बात कर रहे हैं हिमेश रेशमिया की नई फिल्म कर्ज की। ये फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में आ गई है और इसकी वजह है फिल्म का एक गाना। पंजाब के म्यूजिक डायरेक्टर कुलविंदर के बाद अब बालीवुड के संगीतकार के एस नरुला भी दावा कर रहे हैं कि ये गाने के बोल उनके है । अब इन तीनों में कौन सच्चा है और कौन झूठा ये तय करना बेहद मुश्किल है। बालीवुड की जानी मानी गायिका जसपिंदर नरुला के पिता और म्युजिक डायरेक्टर के एस नरुला ...नरुला का दावा है कि म्युजिक डायरेक्टर से एक्टर बने हिमेश रेशमिया की नई फिल्म कर्ज का एक गीत के बोल उनके है । नरुला के मुताबिक उन्होने ये गाना साल 1987 में दिल्ली में अपनी बेटी जसपिंदर नरुला और पाकिस्तानी गायक हुसैन बक्श की आवाज में रिकार्ड करवाया था। अपने दावे के समर्थन में नरुला वो गाना भी पेश कर रहे हैं जिसे वो अपना बता रहे हैं। नरुला से पहले इस गाने को लेकर पंजाब के एक म्युजिक डायरेक्टर कुलविंदर नें भी अपना दावा पेश किया था। कुलविंदर का आरोप था कि हिमेश की फिल्म कर्ज के गाने के बोल उसके एलबम से चुराये गये है ....इसके जवाब में के एस नरुला का कहना है कि कुलविंदर अपने दावे के साबित करे वरना वो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। बालीवुड में गानों के बोल और धुन चुराने का चलन काफी पुराना है। इससे पहले राजेश रौशन और प्रीतम जैसे कई बडे म्युजिक डायरेक्टरों पर भी संगीत को चोरी के आरोप लगते रहे हैं। आरोपो की इस फेहरिश्त में अब हिमेश रेशमिया की आने वाली फिल्म कर्ज का एक गाने का नाम भी जुड़ गया है लेकिन सवाल अब भी यही है कि इस गाने का असली दावेदार कौन है।
हरि कृष्ण दूबे , मुंबई
Thursday, September 18, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment